लावारिस गौवंशों लिए कांजी हाउस तैयार करें : सीएस

पालतू जानवर रखने वालों के लिए क्या करें, क्या न एसओपी तैयार की जाएअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में आयोजित बैठक में अफसरों को सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों से कुत्तों व गौवंश के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लावारिस गौवंशों को रखने के लिए कांजी हाउस तैयार किए जाएं और उनके संचालन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।सीएस बर्द्धन ने कहा कि इसके लिए संबंधित विभाग क्षेत्रवार नोडल अधिकारी तैनात करें। उन्होंने विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर और काशीपुर जैसे बड़े शहरों में आवारा कुत्तों के संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। सचिव परिवहन से कहा कि विभाग सभी बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों के आसपास लावारिस गौवशों और कुत्तों को स्थानीय निकायों की सहायता हटाएं। कहा कि स्थानीय लोगों इन पशुओं को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। इसके अलावा पालतू जानवर रखने वालों के लिए क्या करें, क्या न करें एसओपी तैयार की जाए। बैठक में सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. आरराजेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, अपर सचिव विनीत कुमार आदि मौजूद थे।

#PrepareKanjiHouseForStrayCattle:CS #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




लावारिस गौवंशों लिए कांजी हाउस तैयार करें : सीएस #PrepareKanjiHouseForStrayCattle:CS #VaranasiLiveNews