UP: लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी, उन्नाव में बनेगा 67KM का ट्रैक…छह महीने में तैयार होगी DPR
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने उन्नाव में रेलवे ट्रैक बनाकर लखनऊ और कानपुर को आपस में जोड़ने की परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। कॉर्पोरेशन की ओर से दिए गए प्रस्ताव पर डीएम ने संस्तुति देते हुए विस्तृत कार्ययोजना मांगी है। कॉर्पोरेशन ने आवश्यक भूमि, क्षेत्र आदि के ब्योरे सहित डीपीआर मांगी है। मेट्रो सेवा के विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना अगले चरण में कानपुर के नयागंज मेट्रो स्टेशन को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे के मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की तैयारी है। 67 किलोमीटर मेट्रो रेल लाइन बिछाने के लिए कॉर्पोरेशन ने जिला प्रशासन को शुरुआती खाका भेजा है। डीएम गौरांग राठी ने इस पर सहमति दे दी है। बताया कि कॉर्पोरेशन के अधिकारियों से उनकी परियोजना का पूरा ब्योरा मांगा गया है। इससे इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि की जानकारी हो सकेगी। परियोजना स्वीकृत होने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसमें किसानों को उनकी भूमि का नियमानुसार मुआवजा भुगतान और रजिस्ट्री कराने के बाद मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को जमीन कब्जा और इसके बाद परियोजना पर काम शुरू कराया जाएगा।
#CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 15:45 IST
UP: लखनऊ-कानपुर के बीच रैपिड ट्रेन चलाने की तैयारी, उन्नाव में बनेगा 67KM का ट्रैक…छह महीने में तैयार होगी DPR #CityStates #Kanpur #Unnao #UttarPradesh #UnnaoNews #UnnaoCrimeNews #VaranasiLiveNews
