अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर: मार्च तक तीन यूनिटों में उत्पादन की तैयारी, शासन की सख्ती के बाद तेज की कवायद
देश के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर अंडला नोड में नए वर्ष में मार्च तक तीन और यूनिटों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके लिए इन यूनिटों में फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा कुछ अन्य निवेशकों ने भी अपने प्लॉटों पर निर्माण शुरू कराने व कुछ के द्वारा नक्शा पास कराने की प्रक्रिया तेज कर दी है। यह सब पिछले दिनों तीन निवेशकों के प्लॉट निरस्त करने की प्रक्रिया के बाद हो रहा है। पिछले दिनों यूपीडा के एसीईटो पूरी टीम के साथ अंडला में स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने एक-एक प्लॉट का निरीक्षण किया था। साथ में निवेशक आवंटियों से भी बात की। इसी बीच उन्होंने तीन निवेशकों के प्लॉट आवंटन निरस्त करने की जानकारी दी थी। इसके पीछे वजह अभी तक वहां किसी तरह का काम शुरू न होने व प्लॉट आवंटन होने के बाद आज तक किसी तरह की गतिविधि न अपनाना बताया था। शासन स्तर से हुई इस सख्ती के बाद अन्य निवेशक सतर्क हो गए हैं। हालांकि तीन अन्य यूनिटों के निर्माण का काम पूरा हो गया था। उनमें फिनिशिंग का काम बाकी है। इन तीनों निवेशकों के स्तर से टीम को मार्च तक उत्पादन शुरू करने का भरोसा दिलाया था। उसी दिशा में काम तेज कर दिया है। इसके अलावा कुछ अन्य प्लॉटों पर निर्माण शुरू हो गया है। कुछ निवेशकों ने अपने प्लाट का नक्शा पास करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हमारी यूनिट में काम पूरा है। बस फिनिशिंग आदि की प्रक्रिया चल रही है। मार्च तक शहर को अच्छी खबर देंगे। ऐसा पूरा प्रयास किया जा रहा है।-धनजीत वाड्रा, निवेशक डिफेंस कॉरिडोर हमारी इकाई पर काम पहले से पूरा है। कुछ छोटे मोटे काम बाकी हैं, जिन्हें पूरे कराए जाने का प्रयास चल रहा है। पूरा प्रयास है कि मार्च तक उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। -तरुण सक्सेना, निवेशक डिफेंस कॉरिडोर
#CityStates #Aligarh #AligarhDefenceCorridor #UniteProductions #AligarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:19 IST
अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर: मार्च तक तीन यूनिटों में उत्पादन की तैयारी, शासन की सख्ती के बाद तेज की कवायद #CityStates #Aligarh #AligarhDefenceCorridor #UniteProductions #AligarhNews #VaranasiLiveNews
