Mandi News: जोगिंद्रनगर-पठानकोट ट्रैक पर स्पेशल हेरिटेज रेलगाड़ी चलाने की तैयारी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेल लाइन पर नए साल में स्पेशल हेरिटेज रेलगाड़ी दौड़ाने के लिए कदमताल शुरू हो गई है। बीते साल दिसंबर माह में केंद्रीय रेलवे बोर्ड के हेरिटेज विभाग के निरीक्षण के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रेलवे विभाग ने इस योजना पर कार्य करना भी शुरू कर दिया है। करीब 164 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक पर हेरिटेज रेलगाड़ी को चलाने के लिए केंद्रीय रेलवे बोर्ड की एक्जिक्यूटिव निदेशक आशिमा मेहरोत्रा ने रेलवे स्टेशन जोगिंद्रनगर को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के साथ यहां से स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की संभावनाएं तलाशी थीं। इसकी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय के समक्ष सौंपने के बाद अब स्पेशल हेरिटेज रेलगाड़ी को भी अधिकारिक तौर पर चलाने पर पत्राचार शुरू हो गया है। जोगिंद्रनगर में 1924 के दशक के बने रेलवे स्टेशन से पठानकोट तक जल्द शुरू होने वाली हेरिटेज रेलगाड़ी में यात्रियों को रोमांच के सफर के दौरान रेलवे का इतिहास भी दिखेगा। वातानुकूल रेल डिब्बों में यात्रियों के बैठने और शौचालय के विशेष प्रबंध होंगे। वहीं रेलगाड़ी के भीतर रेलवे विभाग की सदी पुरानी तस्वीरें भी रेल यात्रियों को आकर्षित करेंगी। इसके अलावा धौलाधार की पहाड़ियों की सुंदरता भी रेलगाड़ी के मुख्य आकर्षण होंगे। बता दें कि मौजूदा समय में जोगिंद्रनगर से बैजनाथ पपरोला और नुरपूर के लिए तीन रेलगाड़ियां अप-डाउन कर रही हैं।रेल संग्रहालय के निदेशक दिनेश गोयल, उपनिदेशक रेलवे बोर्ड राजेश कुमार की मौजूदगी में स्टेशन में मौजूद प्राचीन धरोहरों का जायजा लेने के बाद अब भारतीय रेलवे विभाग के हेरिटेज विभाग की ओर से पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक बिछे नैरोगेज रेलवे ट्रैक पर हेरिटेज रेलगाड़ी दौड़ाने की औपचारिकताएं जल्द पूरी होने के बाद यात्रियों को यह सौगात मिलेगी।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:46 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर-पठानकोट ट्रैक पर स्पेशल हेरिटेज रेलगाड़ी चलाने की तैयारी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
