Mandi News: करसोग में युवा उत्सव ग्रुप टू संगीत की तैयारियां शुरू
करसोग (मंडी)। राजकीय महाविद्यालय करसोग सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी युवा उत्सव ग्रुप टू संगीत आयोजित करेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस उत्सव में करीब 15 महाविद्यालय शामिल होंगे। उत्सव में गायन एवं वाद्य संगीत से जुड़े प्रतिभागियों की प्रतिभाओं को सुनने का मौका मिलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे शास्त्रीय संगीत, ताल एवं स्वर वाद्य, गजल गायन, भारतीय एवं पाश्चात्य समूह गान, फोक ऑर्केस्ट्रा, पाश्चात्य वाद्य संगीत आदि आयोजित की जा रही हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगजीत सिंह पटियाल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षक एवं गैर शिक्षक काफी उत्साहित हैं और विद्यार्थी इसका अहम हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 23:49 IST
Mandi News: करसोग में युवा उत्सव ग्रुप टू संगीत की तैयारियां शुरू #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
