Gurugram News: जश्न की तैयारी...शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 5,400 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी

शहर में 22 स्थानों पर आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम, सादे कपड़ों में मौजूद होंगे पुलिसकर्मी कार्यक्रमों के दौरान दमकल गाड़ियां, एंबूलेंस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें रहेंगी मौजूद अमर उजाला ब्यूरो गुरुग्राम। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या 31 दिसंबर को गुरुग्राम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व पार्टियों के दौरान जुटने वाली भीड़ को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे। 31 दिसंबर की शाम व रात को करीब 5,400 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। गुरुग्राम में नववर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत काउंटर असॉल्ट टीमें, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी। ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की ओर से विशेष अल्कोहल चेकिंग नाके लगाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जाएगी। वहीं, कार्यक्रमों के दौरान हुड़दंग करने वालों से गुरुग्राम पुलिस सख्ती से निपटेगी। 22 स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में 22 प्रमुख स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयोजन स्थलों पर गुरुग्राम पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थलों व शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी अपनी टीमों के साथ विशेष निगरानी रखेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के तहत वर्दीधारी पुलिस के साथ-साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे। नाकाबंदी और वाहनों की जांच पर रहेगा फोकस अपराधियों, संदिग्ध व अवांछनीय तत्वों की रोकथाम के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से व्यापक स्तर पर नाकाबंदी की जाएगी। जिले में 10 इंटरस्टेट नाके लगाए जाएंगे। गुरुग्राम जिले की सीमा के अंदर 68 विशेष नाके स्थापित किए गए हैं। इनमें पूर्व जोन में 32 नाके, पश्चिमी जोन में 21 नाके, दक्षिणी जोन में 8 नाके और मानेसर जोन में 7 नाके लगाए जाएंगे। इन सभी नाकों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और नाकों से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जाएगी। वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था 31 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रमों व पार्टियों में आने लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए 10 स्थानों पर व्यवस्था की गई है। इनमें सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली मैदान, होटल वेस्टिन के सामने पार्किंग, साइबर हब पार्किंग, किंगडम ऑफ ड्रीम्स के सामने व पीछे की ओर दो पार्किंग, उबर ऑफिस सेक्टर-29 के सामने पार्किंग, सेक्टर-29 स्थित हुडा जिमखाना पार्किंग, मचान पार्किंग, हूडा मैदान पार्किंग, सेक्टर-29 स्थित टैक्सी पार्किंग शामिल हैं। नववर्ष के दौरान यातायात को सुचारू व व्यवस्थित रखने के लिए यातायात पुलिस की विशेष ड्यूटियां लगाई गई हैं। बार व नाइट क्लब सहित अन्य प्रतिष्ठानों के संचालकों को नोटिस गुरुग्राम पुलिस ने सभी पब, बार, नाइट क्लब, रेस्टोरेंट व होटल संचालकों को बीएनएसएस की धारा 168 के तहत नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिस के अंतर्गत प्रतिष्ठानों के संचालकों काे निर्देश दिया है कि नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति न दी जाए। ऐसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित संचालकों की होगी। निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ----------------------किसी भी व्यक्ति को कानून तोड़ने की अनुमति नहीं है। कार्यक्रमों के दौरान कोई व्यक्ति कानून तोड़ता है या कार्यक्रमों की व्यवस्था को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - विकास अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम।

#PreparationsForTheCelebrations...5 #400PoliceOfficersAndPolicemenWillBeDeployedForTheSecurityOfTheCity. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: जश्न की तैयारी...शहर की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 5,400 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी #PreparationsForTheCelebrations...5 #400PoliceOfficersAndPolicemenWillBeDeployedForTheSecurityOfTheCity. #VaranasiLiveNews