Bareilly News: पांचाल महोत्सव की तैयारियां तेज, तय हुई रूपरेखा

महाभारत काल के वैभव को बताएगा तीन दिवसीय महोत्सवआंवला। रामनगर के श्री अहिच्छत्र पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर पांचाल महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय हो गई है। कलाकारों को बुलाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से संस्कृति विभाग से बातचीत चल रही है।पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में पहली बार वर्ष 2025 में महोत्सव हुआ था। इस बार आयोजक बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने की तैयारी में हैं। बुधवार को पांचाल महोत्सव समिति अहिच्छत्र के अध्यक्ष यशवंत सिंह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के जिला कार्यवाह अभिमन्यु ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महोत्सव में प्रदर्शनी के माध्यम से क्षेत्र में महाभारत काल की प्राचीन धरोहरों और संस्कृतियों को दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व महाभारत कालीन प्रसंगों पर नाट्यों का प्रस्तुतीकरण होगा। महोत्सव समिति के सदस्य वेदप्रकाश यादव, आशुतोष अग्रवाल, मीना मौर्य, उषा सतीजा आदि मौजूद रहे। जोड़-- कलाकारों को नामित करने को डीएम ने डाॅयरेक्टर को लिखा पत्रबरेली। पांचाल महोत्सव के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के संबंध में डीएम अविनाश सिंह ने संस्कृति निदेशालय लखनऊ के डॉयरेक्टर को पत्र लिखा है। डॉयरेक्टर से महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जैसे भजन-गायन के लिए संस्कृति विभाग के स्तर से कलाकारों काे नामित करने आग्रह किया है। कलाकारों के ठहरने और जनपाल की व्यवस्था जिला स्तर पर प्रशासन की तरफ से रहेगी। संवादनिर्धारित कार्यक्रम16 जनवरी : सुबह 7:30 बजे समरसता हवन, 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन, 11:30 बजे से युवा सम्मेलन होगा। दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। शाम छह बजे से अन्य कार्यक्रम देर रात तक चलेंगे।17 जनवरी : सुबह 7:30 बजे समरसता हवन, 10 बजे से परिक्रमा शोभायात्रा, दोपहर में एक बजे से मातृ शक्ति सम्मेलन, शाम चार बजे गो-पालकों का सम्मान और फिर पांच बजे से कवि सम्मेलन शुरू होगा।18 जनवरी : सुबह 7:30 समरसता हवन, सुबह 11 बजे से सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण और दोपहर 12 बजे से हिंदू सम्मेलन के बाद दो बजे खिचड़ी सहभोज के साथ कार्यक्रम समापन होगा। संवाद

#PreparationsForPanchalMahotsavIntensified #OutlineDecided #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: पांचाल महोत्सव की तैयारियां तेज, तय हुई रूपरेखा #PreparationsForPanchalMahotsavIntensified #OutlineDecided #VaranasiLiveNews