Noida News: स्कल्प्चर पार्क विकसित करने की तैयारी तेज
उपाध्यक्ष ने परिषद अध्यक्ष और पद्मश्री कलाकार अद्वैत गडनायक समेत कलाकारों के साथ लिया जायजाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने नेहरू पार्क में आधुनिक और भव्य स्कल्प्चर पार्क विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने परिषद अध्यक्ष केशव चंद्रा और पद्मश्री कलाकार अद्वैत गडनायक समेत वरिष्ठ कलाकारों के साथ पार्क का निरीक्षण कर प्रस्तावित स्थान का जायजा लिया।स्कल्प्चर पार्क के लिए अंतिम स्थान तय करने के लिए समिति बनाने पर सहमति बनी। इसके बाद एनडीएमसी एक माह लंबा सिम्पोजियम आयोजित करेगा। जिसमें देशभर से लगभग 15 प्रसिद्ध मूर्तिकार समेत हिस्सा लेंगे। ये कलाकार 10–15 फीट ऊंची मूर्तियां लाइव तैयार करेंगे, जिन्हें बाद में नेहरू पार्क स्थित स्कल्प्चर पार्क क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। एनडीएमसी ने मई 2025 में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आर्ट एंड कल्चर विभाग बनाया था और इस वर्ष इसके लिए 40 करोड़ रुपये का बजट भी निर्धारित किया है। साथ ही, अर्बन आर्ट्स एंड कल्चर फोरम भी गठित किया गया है, जो सांस्कृतिक गतिविधियों को योजनाबद्ध रूप से आगे बढ़ाएगा। चहल ने कहा, यह पहल प्रधानमंत्री के विकसित भारत @2047 विजन के अनुरूप एनडीएमसी क्षेत्र को एक जीवंत सांस्कृतिक जिला बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
#PreparationsForDevelopingTheSculptureParkAreInFullSwing. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:36 IST
Noida News: स्कल्प्चर पार्क विकसित करने की तैयारी तेज #PreparationsForDevelopingTheSculptureParkAreInFullSwing. #VaranasiLiveNews
