Tehri News: गजा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर

गजा प्राथमिक अस्पताल में शुरू हुई प्रसव की सुविधानई टिहरी। नरेंद्रनगर ब्लॉक के गजा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के लिए राहतभरी खबर है। गर्भवती महिलाओं को अब सुरक्षित प्रसव सुविधा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। गजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब प्रसव की सुविधा शुरू कर दी गई है।गजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा के लिए पावर ग्रिड कॉरपोरेशन कोटेश्वर की ओर से सीएसआर मद के तहत जिले के स्वास्थ्य विभाग को 21 लाख की सहायता उपलब्ध कराई गई थी। प्राप्त राशि से स्वास्थ्य विभाग ने गजा अस्पताल में प्रसूति वार्ड तैयार किया है जिसमें अत्याधुनिक संसाधन स्थापित किए गए हैं। प्रसूति वार्ड में फोटो थेरेपी मशीन, कंगारू चेयर, डिलीवरी बेड समेत अन्य आवश्यक उपकरण लगाए गए हैं। गभर्वती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के लिए वहां एक प्रशिक्षित स्टाफ नर्स की तैनाती की गई है।अब तक गजा और आसपास के क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए 30 से 35 किमी दूर जिला अस्पताल बौराड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा या उप जिला अस्पताल नरेंद्रनगर का रुख करना पड़ता था। सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि गजा पीएचसी में प्रसव से संबंधित सभी जरूरी संसाधन अब मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि गजा क्षेत्र की महिलाएं अब अपने नजदीक ही सुरक्षित डिलीवरी सेवा का लाभ ले सकेंगी। इसके साथ ही वहां 108 एंबुलेंस सेवा भी अस्पताल में तैनात है जो इमरजेंसी में त्वरित सहायता प्रदान करेगी।

#PregnantWomenOfGazaRegionWillNoLongerHaveToGoFarForDelivery #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Tehri News: गजा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर #PregnantWomenOfGazaRegionWillNoLongerHaveToGoFarForDelivery #VaranasiLiveNews