Shahjahanpur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव से पहले गर्भवती की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप

शाहजहांपुर के तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में प्रसव से पहले ही गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजन ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कोरियान निवासी अब्दुल हमीद की 37 वर्षीय पत्नी शहनाज गर्भवती थी। शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें तिलहर सीएचसी में भर्ती कराया गया। अब्दुल हमीद का आरोप है कि रात करीब दो बजे इंजेक्शन लगाने के बाद शहनाज की तबीयत बिगड़ गई। कुछ देर के बाद ही उनकी मौत हो गई। नाराज परिजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

#CityStates #Shahjahanpur #Health #PregnantDied #CommunityHealthCenter #Hospital #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव से पहले गर्भवती की मौत, स्टाफ पर लापरवाही का आरोप #CityStates #Shahjahanpur #Health #PregnantDied #CommunityHealthCenter #Hospital #VaranasiLiveNews