Prediction 2026: भारतीय काल गणना के अनुसार इस साल लगेगा रौद्र संवत्सर, देश दुनिया पर पड़ने वाला है भयावह असर

Prediction 2026: नया साल 2026 आरंभ होने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय पंचांग के अनुसार नवसंवत 2083 का शुभारंभ 19 मार्च से होगा। इस नवसंवत को “रौद्र” नाम से जाना जाएगा, जो अपने नाम के अनुरूप कई बड़े और अप्रत्याशित परिवर्तनों का संकेत देता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसारविश्व स्तर पर भी वर्ष 2026 में युद्ध जैसी परिस्थितियां बनने के संकेत हैं, जिससे वैश्विक तनाव में वृद्धि हो सकती है। Saturn 2026:साल 2026 में शनि होंगे इन राशियों पर मेहरबान, चमकेगी किस्मत और मिलेगी ग्रोथ इस साल गुरु, राहु-केतु राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे। वर्ष 2026 की शुरुआत में सूर्य धनु राशि में, बृहस्पति मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुंभ तथा केतु सिंह राशि में होंगे। इसके अतिरिक्त मंगल भी धनु राशि में तथा शुक्र और बुध भी धनु राशि में होंगे। इसी वर्ष बृहस्पति 2 जून को मिथुन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे और 31 अक्तूबर को कर्क से निकलकर सिंह राशि में चले जाएंगे। राहु 5 दिसंबर को मकर राशि में और केतु कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

#Predictions #National #Prediction2026 #RaudraSamvatsara2083 #PredictionInHindi #VikramSamvat2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2025, 13:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prediction 2026: भारतीय काल गणना के अनुसार इस साल लगेगा रौद्र संवत्सर, देश दुनिया पर पड़ने वाला है भयावह असर #Predictions #National #Prediction2026 #RaudraSamvatsara2083 #PredictionInHindi #VikramSamvat2026 #VaranasiLiveNews