Pre Board: यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, सीसीटीवी से होगी निगरानी, तीन घंटे का होगा समय
विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा जैसा वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देशों के अनुसार वर्ष 2026 की प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह बोर्ड परीक्षा के अनुरूप आयोजित की जाएंगी। इसके लिए वर्ष 2025 के अप्रयुक्त (जो प्रयोग न हुआ हो) प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जाएगा, जिन्हें परिषद द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। हाथरसजिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44,370 परीक्षार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें कक्षा 10 के 22,162 तथा कक्षा 12 के 22,208 छात्र-छात्राएं हैं। परिषद के निर्देशानुसार प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का प्रश्नपत्र प्रारूप, अंक विभाजन और समय-सीमा बोर्ड की मुख्य परीक्षा के समान होंगे। इससे छात्रों को वास्तविक परीक्षा की तैयारी करने, समय प्रबंधन करने और प्रश्नों के स्वरूप से परिचित होने में सहायता मिलेगी। प्री-बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि परिषद द्वारा प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी विद्यालयों को समय रहते तैयारियां पूरी करने और परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्री-बोर्ड परीक्षा अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा कर सके।
#CityStates #Hathras #UpBoard #PreBoardExam #HathrasNews #PreBoard #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 13:33 IST
Pre Board: यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, सीसीटीवी से होगी निगरानी, तीन घंटे का होगा समय #CityStates #Hathras #UpBoard #PreBoardExam #HathrasNews #PreBoard #VaranasiLiveNews
