Meerut News: हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित

दौराला। नई शिक्षा नीति के तहत हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। बुधवार को परीक्षा का दूसरा दिन था। समौली रोड स्थित बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्यपाल सिंह वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन दोनों कक्षाओं की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित कराई गई। बोर्ड परीक्षा की तरह प्री-बोर्ड परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई गई। बताया कि उनके कॉलेज में हाईस्कूल में 130 व इंटर में 95 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों ही कक्षाओं में एक-एक विद्यार्थी अनुपस्थित रहा। अधिकारियों को परीक्षा की रिपोर्ट भेजी जा रही है। संवाद

#PreBoardExaminationOfHighSchoolAndIntermediateConducted #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित #PreBoardExaminationOfHighSchoolAndIntermediateConducted #VaranasiLiveNews