Aligarh News: ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने को दुआओं का दौर जारी, क्रिकेट प्रेमियों ने की प्रार्थना

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिलते ही अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेट प्रशिक्षु भी दुखी हो गए। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही हैं। जल्द ही वह मैदान पर दिखें, इसके लिए क्रिकेट प्रेमी दुआ कर रहे हैं। ऋषभ पंत एक जुझारु खिलाड़ी हैं। उन्हें बहुत चोट आई है। मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी स्वस्थ होकर फिर से क्रिकेट खेलते नजर आएं। -अजय शर्मा, क्रिकेट, प्रशिक्षक आज का दिन बहुत खराब था। सुबह उठते ही पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली। बहुत ही चिंतित करने वाली खबर थी। मैं दुखी हूं। -राहुल वार्ष्णेय, प्रशिक्षु क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में जख्मी होने की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हूं। मैं दुआ करता हूं कि वह जल्द ही सेहतमंद होकर फिर से मैदान पर आएं। -तहमीद अहमद, क्रिकेट, प्रशिक्षक पंत के चोट खाने की खबर से मैं बहुत ही व्यथित हूं। जिस तरह से कई पारी में वह संकटमोचक बनकर भारत को जिताया, उसी तरह दर्द को हराएंगे। -सैफ अनवर, पूर्व क्रिकेटर

#CityStates #Aligarh #RishabhPantCarAccident #PrayersContinueForRishabhPant #CricketerRishabhPantLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 21:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने को दुआओं का दौर जारी, क्रिकेट प्रेमियों ने की प्रार्थना #CityStates #Aligarh #RishabhPantCarAccident #PrayersContinueForRishabhPant #CricketerRishabhPantLatestNews #VaranasiLiveNews