Prayagraj Weather : मिजाज बदल रहीं सर्द हवाएं, अभी और बढ़ेगी ठंडी, तेजी से गिरेगा तापमान
मौसम के लिहाज से अगले पांच दिन बेहद अहम हैं। अभी तापमान में मामूली वृद्धि है और सर्द पछुआ हवाएं हाड़ कंपा रही हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कोहरा घना ही रहेगा और बादलों की आवाजाही भी संभावित है। इस दौरान तापमान में गिरावट के आसार हैं। ऐसा होने पर लुढ़का पारा ठिठुरन बढ़ाएगा। शनिवार को दिन भर सूरज नहीं दिखा। कुछ इलाकों में आज सुबह बूंदाबांदी हुई। सुबह कोहरा हटा तो सर्द हवाओं संग धुंध छाई रही। बादलों की वजह से सूरज देव नहीं दिखे। अवकाश के दिन लोग घरों में रहे लेकिन सर्दी की वजह से बाहर निकलने से कतराए। दिन का अधिकतम तापमान मामूली अंतर से कम होकर 17 डिग्री और रात का न्यूनतम पारा सर्द हवाओं के चलने के बाद भी करीब दो डिग्री सेेल्सियस उछला लेकिन सर्दी का प्रकोप कम नहीं हुआ। वातावरण में नमी का स्तर 97 फीसदी रहा। मौसम विज्ञानी इविवि के डॉ. शैलेंद्र राय के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हुआ है लेकिन पुरवा हवाएं गतिशील हैं। इस वजह से तापमान में कमी हो सकती है।
#CityStates #Prayagraj #PrayagrajWeather #PrayagrajTemperature #TodayPrayagrajTemperature #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:55 IST
Prayagraj Weather : मिजाज बदल रहीं सर्द हवाएं, अभी और बढ़ेगी ठंडी, तेजी से गिरेगा तापमान #CityStates #Prayagraj #PrayagrajWeather #PrayagrajTemperature #TodayPrayagrajTemperature #VaranasiLiveNews
