Prayagraj News : बहन को वीडियो काॅल कर युवक नदी में कूदा, दूसरे दिन भी नहीं मिली लाश

मेजा इलाके के बिजौरा के सोढि़या गंगा घाट पर पड़े पीपे पर चढ़कर अपनी बड़ी बहन को वीडियो कॉल कर एक युवक ने कहा कि मैं नदी में कूदने जा रहा हूं। इस दौरान वह नदी में कूद गया। बदहवास हालात में गंगा घाट पर पहुंचे परिजनों को बाइक और पीपे के पुल पर मोबाइल फोन मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की नदीं में खोजबीन शुरू कराई लेकिन शनिवार देर शाम तक कुछ भी पता नहीं चल सका। मेजा थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव के गिरजा शंकर यादव राजगीर का काम करते हैं। उनके दो बेटों में बड़ा सत्यम यादव (20) मैजिक चालक है। वह बिजौरा के सोढि़या गंगा घाट पर दो पीपों पर चढ़कर अपनी बड़ी बहन मनीषा यादव निवासी दिघिया थाना मांडा को वीडियो कॉल कर कहा कि दीदी मैं नदी में कूदने जा रहा हूं। बस वह कूद गया। कूदने से पहले उसने अपने मोबाइल फोन को पीपे के पुल पर छोड़ दिया था। घाट पर बाइक भी छोड़ा था। बड़ी बहन ने तत्काल पिता को इसकी जानकारी दी। पिता के साथ घर के कई लोग गंगा घाट पर पहुंचे तो मोबाइल फोन और बाइक मिल गई लेकिन सत्यम का कुछ भी पता नहीं चला। सत्यम अभी अविवाहित है। घटना से मां मीरा देवी का रो रोकर बुरा हाल है। सिरसा चौकी इंचार्ज अनिल पांडेय ने बताया कि गोताखोरों की मदद से नदी में खोजबीन की गई लेकिन सत्यम का कुछ भी पता नहीं चल सका।

#CityStates #Prayagraj #MejaNews #PrayagrajNews #SucideCase #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : बहन को वीडियो काॅल कर युवक नदी में कूदा, दूसरे दिन भी नहीं मिली लाश #CityStates #Prayagraj #MejaNews #PrayagrajNews #SucideCase #VaranasiLiveNews