Prayagraj : कटेंगे 24.64 फीसदी वोटरों के नाम, 2.87 लाख को जारी होगा नोटिस
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत वोटर लिस्ट के ड्राफ्ट प्रकाशन की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। कुल 46 लाख 92 हजार 860 वोटरों में से 11 लाख 56 हजार 349 मतदाताओं (24.64 फीसदी) के नाम 31 दिसंबर को ड्राफ्ट प्रकाशन में वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएंगे और दो लाख 87 हजार 828 वोटरों को अपनी पहचान साबित करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। नो मैपिंग की श्रेणी में शामिल किए गए दो लाख 87 हजार 828 वोटरों का पुराना रिकॉर्ड नहीं मिला है। यह पता नहीं चल सका है कि ऐसे वोटर या उनके माता-पिता वर्ष 2003 में हुए पिछले एसआईआर में वोटर बने थे या नहीं। इन मतदाताओं को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा और इसके बाद वोटरों को भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। वहीं, एएसडी श्रेणी में शामिल सबसे अधिक चार लाख 88 हजार 929 वोटर प्रयागराज छोड़कर किसी दूसरी जगह स्थायी रूप से शिफ्ट हो चुके हैं। एएसडी श्रेणी में चिह्नित तीन लाख 67 हजार 169 मतदाताओं का पता नहीं लगाया जा सका है जबकि एक लाख सात हजार 84 डुप्लीकेट वोटर हैं। इनके अलावा वोटर लिस्ट में एक लाख 73 हजार 814 मृतक मतदाता भी शामिल हैं। वहीं, 19353 ऐसे मतदाता हैं, जिनके नाम अन्य कारणों से एएसडी श्रेणी में दर्ज किए गए हैं। एएसडी श्रेणी में चिह्नित ये सभी मतदाता अब वोटर लिस्ट का हिस्सा नहीं रह जाएंगे। हालांकि, इनमें से किसी वोटर का नाम गलती से एएसडी श्रेणी में दर्ज हो गया है तो उन्हें भी मतदाता बनने का मौका मिलेगा। ऐसे लोगों को नए सिरे से मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरना पड़ेगा।
#CityStates #Prayagraj #BharatNirvachanAayog #AsdCategory #VoterList2003 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:55 IST
Prayagraj : कटेंगे 24.64 फीसदी वोटरों के नाम, 2.87 लाख को जारी होगा नोटिस #CityStates #Prayagraj #BharatNirvachanAayog #AsdCategory #VoterList2003 #VaranasiLiveNews
