Magh Mela Snan Live: माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 12 बजे तक 50 लाख लोगों के स्नान करने का दावा
प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को सुबह से ही संगम पहुंचने वाले सभी मार्गों पर भीड़ देखी गई। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया गया गया है।मकर संक्रांति स्नान के लिए संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। माघ मेले तक आने वाले सभी मार्गों पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एंट्री प्वॉइंट पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। मेले के बाहर बनाए गए पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। मेले में पुलिस और सुरक्षा बलों की सक्रियता बढ़ गई है।
#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MaghMela2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 13:40 IST
Magh Mela Snan Live: माघ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 12 बजे तक 50 लाख लोगों के स्नान करने का दावा #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #MaghMela2026 #VaranasiLiveNews
