Prayagraj Magh Mela : माघ मेले में सेंट वाले बाबा की धूम, रेती पर बांट रहे हैं भक्ति रस

संगम की रेती पर माघ मेले ने भव्य स्वरूप लेना शुरू कर दिया है। संगम तट पर हर दिन देश ही नहीं विदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे है। अध्यात्म और भक्ति से सराबोर माघ मेले में साधु-संत अलग-अलग भेषभूषा और बोली से चर्चा में हैं। इन्हीं में एक हैं सेंट वाले बाबा। वह संगम लोवर मार्ग पर धूनी रमाए रेती पर भक्ति रस बांट रहे हैं। माघ मेले में दो मुख्य बड़े स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या से पहले साधु संगत मेले में पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं। जिस तरह प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बाबाओं के रूप और जलवे निराले थे ठीक उसी तरह इस बार भी कई साधु–संतों अलग रूप में नजर आ रहे है। मेले में कोई साधु नाम तो कोई भेषभूषा से चर्चा में है। ऐसे ही एक नागा बाबा मेला क्षेत्र हैं। नाम है सेंट वाले बाबा बाबा जो माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में अपनी कुटिया में पूरे शरीर में भस्म लगाकर धूनी रमाए हैं। सेंट वाले बाबा आंखों पर काला चश्मा पहनकर धूनी रमाकर तपस्या और साधना में लीन रहते है। सेंट वाले बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भी उनसे आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। यह उनकी मर्जी पर निर्भर है कि वह किसी से बात करते हैं या नहीं। जब कोई भी भक्त उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचता है तो मन होने पर सेंट वाले बाबा उसके ऊपर सेंट (परफ्यूम) छिड़ककर उसे अपना आशीर्वाद देते हैं। सेंट बाबा कहते है हम लोग मसान यानी श्मशानघाट से ये सेंट लाते है और भक्तों को प्रसाद के रूप में देते है। इसलिए मेरा नाम सेंट बाबा पड़ा।

#CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026Dates #MaghMela2026Prayagraj #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Magh Mela : माघ मेले में सेंट वाले बाबा की धूम, रेती पर बांट रहे हैं भक्ति रस #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026Dates #MaghMela2026Prayagraj #VaranasiLiveNews