Prayagraj Magh Mela : आने–जाने वाले मार्गों पर नहीं बनेगी क्रॉसिंग, फाफामऊ में पांटून पुल का प्रस्ताव
माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बुधवार देर शाम मेला प्राधिकरण कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा ने निर्देश दिया कि आने और जाने वाले मार्गों पर किसी भी स्थिति में क्रॉसिंग नहीं बननी चाहिए, क्योंकि इससे जाम लगने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने साफ कहा कि लक्ष्य हर हाल में जाम से मुक्त यातायात सुनिश्चित करना है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ट्रैफिक प्लान लगभग तैयार है और जल्द ही उसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग क्षेत्रों की साफ-सफाई करा ली गई है और अब वहां वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग सुनिश्चित की जाएगी। लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर–वाराणसी, रीवा और कानपुर मार्ग से आने वाले वाहनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मेला अधिकारी ऋषिराज, एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, एसपी मेला नीरज पांडेय सहित परिवहन, रोडवेज और रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो सकीं, इसलिए ट्रैफिक प्लान को अंतिम स्वीकृति नहीं मिल पाई।
#CityStates #Prayagraj #MaghMela2026Date #PrayagrajMaghMela2026Preparations #AjayPalSharmaIps #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 13:00 IST
Prayagraj Magh Mela : आने–जाने वाले मार्गों पर नहीं बनेगी क्रॉसिंग, फाफामऊ में पांटून पुल का प्रस्ताव #CityStates #Prayagraj #MaghMela2026Date #PrayagrajMaghMela2026Preparations #AjayPalSharmaIps #VaranasiLiveNews
