Prayagraj Magh Mela : खाक चौक को भूमि आवंटन के बाद अब बसावट पर रार, सतुआ बाबा बोले- दलदल की जमीन नहीं लेंगे
माघ मेला क्षेत्र में खाक चौक की बसावट को लेकर पिछले पांच दिनों से चल रहा विवाद बुधवार को और गहरा गया। विवाद शांत कराने अफसरों संग पहुंचीं मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने खाक चौक व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगदगुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा से वार्ता की जो बेनतीजा रही। सतुआ बाबा ने स्पष्ट कहा कि खाक चौक को आवंटित दलदली भूमि वह स्वीकार नहीं करेंगे। चेताया कि बात नहीं मानी तो खाक चौक के लिए आवंटित किसी भी भूखंड पर संत शिविर की बसावट नहीं करेंगे। मंडलायुक्त के साथ डीएम मनीष वर्मा और मेलाधिकारी ऋषिराज आदि की मौजूदगी में मेला प्रशासन के अफसरों ने व्यवस्था के लिए 25 दिसंबर तक का समय मांगा लेकिन संतोष दास ने इसे ठुकराते हुए कहा कि खाक चौक दलदल में डेरा लगाने के लिए तैयार नहीं है। चेतावनी दी यदि दबाव डाला गया तो सभी संत अपने-अपने आश्रम लौट जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बालू भरकर जमीन समतल की जा रही है, संत दलदल में फंस रहे हैं, फिर भी प्रशासन अब और समय मांग रहा है। खाक चौक के 373 से अधिक साधु-संतों को भूमि आवंटित की जानी है।
#CityStates #Prayagraj #MaghMela2026Date #PrayagrajMaghMela2026 #SatuaBabaSantoshDas #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 11, 2025, 12:56 IST
Prayagraj Magh Mela : खाक चौक को भूमि आवंटन के बाद अब बसावट पर रार, सतुआ बाबा बोले- दलदल की जमीन नहीं लेंगे #CityStates #Prayagraj #MaghMela2026Date #PrayagrajMaghMela2026 #SatuaBabaSantoshDas #VaranasiLiveNews
