Prayagraj Magh Mela 2026: संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, माघ मेले में दिखा सांस्कृतिक बदलाव का संगम

महाकुंभ के बाद आयोजित पहला माघ मेला इस बार मकर संक्रांति के पुणस्नान पर श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ के साथ समाज में एक गहरा सांस्कृतिक बदलाव का संकेत दे रहा है। संगम की रेती पर उमड़े भक्तों का रेला सरकार और आयोजकों के अनुमानों से कहीं अधिक था। यह भीड़ केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति में हो रहे परिवर्तन का भी परिचायक है। साहित्य और संस्कृतिकर्मी रविनंदन सिंह ने माघ मेले के कल्पवास को भारतीय संस्कृति की प्रयोगशाला बताते हुए कहा है कि इसमें बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवा, जिनमें कंपनी सीईओ और आईटी पेशेवर शामिल हैं, भाग ले रहे हैं। यह प्रयोग एक सांस्कृतिक क्रांति का स्वरूप ले चुका है, जहां आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं को पंचदिनी स्नान का अवसर मिला, जिसमें मकर संक्रांति, पारण स्नान और मौनी अमावस्या के स्नान शामिल हैं। प्रशासन द्वारा अनुमानित पांच से छह करोड़ भक्तों के स्नान के आंकड़े को पार करते हुए, इस मेले में संस्कारों का एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव से लेकर शंकराचार्य पद पर विराजमान संत, और तकनीकी कौशल से बड़ी कंपनियां खड़ी करने वाले युवा, सभी ने सनातनी संस्कारों और भारतीय संस्कृति को मजबूत करने में योगदान दिया। यहां न तो अधिक दिखावा था और न ही अनावश्यक बातचीत, केवल श्रद्धा और विश्वास के साथ पुण्य स्नान का माहौल था। जहां 'चाय वाली दीदी' या 'गोल्डन ब्वॉय' जैसे वायरल होने के नुस्खे लेकर पहुंचे यूट्यूबर भीड़ में कहीं खो गए, वहीं किन्नर अखाड़े के सुधारक कार्य, आस्था के भरोसे खड़े संत, और पांच दिन का राशन जुटाकर संगम तक पहुंचने वाले श्रद्धालु लोगों की जुबान और सोशल मीडिया पर छाए रहे। संतों के शिविरों में वीआईपी के आने की बजाय, दस साल के बच्चे का कल्पवास चर्चा का विषय बना। यह युवा पीढ़ी की अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिसकी चर्चा आज अत्यंत आवश्यक है। यह मेला आस्था की गहराई और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का एक सशक्त माध्यम साबित हुआ है।

#CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #MaghMela2026 #Mahakumbh #MaghMela #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Magh Mela 2026: संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, माघ मेले में दिखा सांस्कृतिक बदलाव का संगम #CityStates #Prayagraj #PrayagrajNews #MaghMela2026 #Mahakumbh #MaghMela #VaranasiLiveNews