Bareilly News: प्रवीण तोगड़िया बोले- विद्यार्थियों को मिले सस्ती शिक्षा... युवाओं को रोजगार; दिया यह नारा

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मारा जा रहा है। यह 14 वर्षों से वहां हो रहा है। 1990 में यही स्थितिकश्मीरी घाटी में थी। उन्होंने कहा किहमने रामंदिर बना दिया। ताज और तख्त भी बदल गए। अब आगे क्या तोगड़िया ने रविवार को बरेली के राजेंद्रनगर में आयोजितकार्यक्रम शिक्षा और किसानों के मुद्दे भी उठाए। तोगड़िया ने कहा कि हमारा संकल्प अब हिंदू ही आगे, सुरक्षित हिंदू, समृद्धि हिंदू औरसम्मानयुक्त हिंदू। उन्होंने कहा कि सस्ती शिक्षा हमारा अधिकार है। सबको रोजगार मिलना चाहिए। कहा कि खेत हमारा, फसल हमारी तो कर्ज क्यों किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिल रहे। तोगड़िया ने नारा दिया कि किसानों को फसल के दाम अब यही हैहमाराराम,यही है हमारा काम। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमारे घर से बड़ा घर हमारे भगवान का होना चाहिए। राम मंदिर बनाने के लिए आठ करोड़ हिंदुओं ने सवा रुपया दिया है। यह मंदिर किसी व्यक्ति के पैसे से नहीं बना है। उन्होंने कहा कि दुनिया में 17 सौ वर्ष पहले सबसे समृद्धि राष्ट्र भारत था। उस वक्त शिक्षा का केंद्र भारत था। हमने दुनिया को शून्य दिया। अब दुनिया से सबसे समृद्धि देश अमेरिका है।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PraveenTogadia #Farmers #Education #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: प्रवीण तोगड़िया बोले- विद्यार्थियों को मिले सस्ती शिक्षा... युवाओं को रोजगार; दिया यह नारा #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #PraveenTogadia #Farmers #Education #VaranasiLiveNews