त्योहार को सिर्फ कैमरे में कैद न करें, उसे महसूस करें ; प्रतीक गांधी ने साझा की मकर संक्रान्ति से जुड़ी यादें

अमर उजाला डिजिटल से की गई बातचीत के दौरान गुजराती और बॉलीवुड एक्टर प्रतीक गांधी ने संक्रान्ति से जुड़ी अपनी कई यादें साझा कीं। साथ ही जिंदगी से मिली सीख और परंपराओं को संभालकर रखने की बात कही। पढ़िए इस बातचीत के प्रमुख अंश: मकर संक्रान्ति का त्योहार गुजरात में धूम-धाम से मनाते हैं। इस दिन की कौन सी याद आज भी दिल के करीब है मकर संक्रान्ति मेरे लिए सिर्फ एक त्योहार नहीं है। इसमें मेरा पूरा बचपन समाया है। इस दिन सुबह ठंडी हवा के साथ हमारी नींद खुलती थी। धूप पूरी तरह निकली भी नहीं होती थी और छत पर हमारी हलचल शुरू हो जाती थी। कोई पतंग खोल रहा है, कोई मांजा सुलझा रहा है, कोई नीचे से आवाज लगा रहा है। धीरे-धीरे पूरा परिवार छत पर इकट्ठा हो जाता था। पड़ोसियों की हंसी, रेडियो से आती पुरानी धुनें और ऊपर रंगीन पतंगों से भरा आसमान। पतंग काटने की हल्की सी प्रतिस्पर्धा होती थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा अहम था साथ होना। खाना, बातें, छोटी छोटी नोक झोंक और फिर बिना थके पूरा दिन छत पर बिताना। खुले आसमान के नीचे अपनों के साथ बिताए वो साधारण से पल आज भी मन में वैसे ही बसे हुए हैं। शायद इसलिए, क्योंकि उनमें कोई दिखावा नहीं..बस अपनापन था। आज भी उंधियू और चिक्की के बिना मेरे लिए संक्रांति अधूरी है। इनका स्वाद सिर्फ खाने तक सीमित नहीं है, इसमें बचपन जुड़ा है, घर जुड़ा है। चाहे शूटिंग चल रही हो या दिन बहुत व्यस्त हो, मैं कोशिश करता हूं कि थोड़ा सा समय इन त्योहारों के लिए निकाल सकूं।

#Bollywood #National #PratikGandhi #PratikGandhiInterview #MakarSankranti #MakarSankrantiFestival #PratikGandhiMakarSankrantiPictures #MakarSankranti2026 #MakarSankrantiCelebration #MakarSankrantiActorPratikGandhi #PratikaGandhiUpcomingFilm #PratikGandhiNewMovie #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




त्योहार को सिर्फ कैमरे में कैद न करें, उसे महसूस करें ; प्रतीक गांधी ने साझा की मकर संक्रान्ति से जुड़ी यादें #Bollywood #National #PratikGandhi #PratikGandhiInterview #MakarSankranti #MakarSankrantiFestival #PratikGandhiMakarSankrantiPictures #MakarSankranti2026 #MakarSankrantiCelebration #MakarSankrantiActorPratikGandhi #PratikaGandhiUpcomingFilm #PratikGandhiNewMovie #VaranasiLiveNews