Pradosh Vrat 2026: 16 या 17 जनवरी कब है प्रदोष व्रत ? जानें तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि

Pradosh Vrat 2026: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को भगवान शिव को समर्पित एक अत्यंत पुण्यदायी व्रत माना जाता है। यह हर माह की त्रयोदशी तिथि पर रखा जाता है, जिसमें सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में महादेव की पूजा का विधान है। मान्यता है कि, इस समय विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। शास्त्रों के मुताबिक, प्रत्येक माह के प्रदोष का अपना अलग महत्व होता है और इसे करने से न केवल जीवन की बाधाएं दूर होती हैं, बल्कि सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। यही नहीं वैवाहिक जीवन में मधुरता और रिश्तों में प्रेम, विश्वास और आपसी समझ बढ़ती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि, माघ माह में यह व्रत कब रखा जाएगा।

#Festivals #National #PradoshVrat2026 #PradoshVrat2026KabHai #PradoshVrat2026Date #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 16:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pradosh Vrat 2026: 16 या 17 जनवरी कब है प्रदोष व्रत ? जानें तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि #Festivals #National #PradoshVrat2026 #PradoshVrat2026KabHai #PradoshVrat2026Date #VaranasiLiveNews