Mandi News: आठ सौ मीटर दौड़ में मंडी के प्रदीप विजेता
बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में मंडी चैप्टर की स्पेशल ओलंपिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखममहिला वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में मंडी की सोनिया प्रथमआसपास के लिए संवाद न्यूज एजेंसीगोहर (मंडी)। बीबीएमबी कॉलोनी सुंदरनगर में मंडी चैप्टर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय स्पेशल ओलंपिक्स भारत हिमाचल प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन अवसर पर मंडी चैप्टर के अध्यक्ष जगदीश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्रुप दो आठ सौ मीटर पुरुष दौड़ में मंडी के प्रदीप ने प्रथम, बिलासपुर की शालू दूसरे और कांगड़ा के निखिल तृतीय रहे। ग्रुप एक में कांगड़ा के जोगिंद्र पाल प्रथम, बिलासपुर के राकेश दूसरे और कुल्लू के पन्नालाल तृतीय रहे। महिला वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में मंडी की सोनिया प्रथम, बिलासपुर की इशिता दूसरे और बिलासपुर की ही शालू तृतीय रहीं। एक्स-जेड पुरुष वर्ग में बिलासपुर के राकेश प्रथम, आयुष दूसरे और मोहित तृतीय रहे। ग्रुप दो पुरुष वर्ग में कांगड़ा के जोगिंद्र पाल प्रथम, मंडी के संसार चंद दूसरे और चंबा के योगराज तृतीय रहे। ग्रुप तीन पुरुष वर्ग में कांगड़ा के रोहित प्रथम, सिरमौर के रोहित दूसरे व सिरमौर के रहीम खान तृतीय रहे। ग्रुप चार पुरुष वर्ग में बिलासपुर के विनय प्रथम, मंडी के प्रदीप दूसरे व सोलन के लक्ष्य तृतीय रहे।ग्रुप पांच पुरुष वर्ग में ऊना के शिवांश प्रथम, कांगड़ा के अक्षय दूसरे व कुल्लू के पन्नालाल तृतीय रहे। ऊंची कूद महिलाओं में ऊना की नेहा प्रथम, मंडी की ममता दूसरे व बिलासपुर की शालू तृतीय रहीं। पुरुषों के ग्रुुप एक में कांगड़ा के जोगिंद्र पाल पहले व मोहित दूसरे तथा बिलासपुर के राकेश तृतीय रहे। ग्रुप दो में मंडी के संसार चंद प्रथम, सोलन के लोकेश दूसरे और कांगड़ा के अक्षय तृतीय रहे। ग्रुप तीन में चंबा के योगराज प्रथम, सिरमौर के रोहित दूसरे व शिवांश तृतीय रहे। शॉट पुट पुरुष वर्ग में मंडी के साहिल प्रथम, हमीरपुर के पंकज दूसरे व चंबा के नवनीत तृतीय रहे। ग्रुप दो में हमीरपुर के शुभम पहले, मंडी की सोनिया दूसरे व कांगड़ा के निखिल तृतीय रहे। महिलाओं की दो सौ मीटर दौड़ में बिलासपुर की इशिता प्रथम, ऊना की नेहा दूसरे व मंडी की सोनिया तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग ग्रुप एक में बिलासपुर के मोहित प्रथम, आयुष दूसरे और लक्ष्य तृतीय रहे। ग्रुप 2 में सिरमौर के संजू प्रथम, मंडी के संसार चंद दूसरे व बिलासपुर के विनय तृतीय रहे। आयोजक गीता पुरोहित में बताया कि दूसरे दिन खेली गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर के स्पेशल खिलाड़ियों ने दम खम दिखाकर विजेता-उप विजेता का खिताब हासिल किया। संवाद
#PradeepOfMandiWonThe800MeterRace #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:48 IST
Mandi News: आठ सौ मीटर दौड़ में मंडी के प्रदीप विजेता #PradeepOfMandiWonThe800MeterRace #VaranasiLiveNews
