Meerut News: स्केचिंग का करें अभ्यास, अच्छे कलर, ब्रश और पेंसिल का करें प्रयोग
हाईस्कूल में चित्रकला के पेपर में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए विशेषज्ञ शिक्षक काजल त्यागी ने दिए टिप्समौलिकता से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं विद्यार्थीमिशन एग्जाममेरठ। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में वैकल्पिक विषय के रूप में चित्रकला का पेपर दस मार्च को है। चित्रकला एक विषय है जिसमें काफी अच्छे अंक हासिल कर परीक्षाफल बेहतर बना सकते हैं। चित्रकला में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सुरेश देवी हेमचंद त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर की कला विषय की शिक्षिका काजल त्यागी ने परीक्षार्थियों को टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि आलेखन में जल रंग हेतु उत्तम रंग संगति पहले से ही निर्धारित करके चलें, जिससे परीक्षा में रंगों के चयन में समय की बचत होगी। स्मृति चित्रण के लिए विभिन्न प्रकार के शेप में शेडिंग का अभ्यास करें। शेडिंग हेतु 4 बी, 6 वी पेंसिल का प्रयोग करें।इस तरह होगा प्रश्नपत्र का प्रारूप हाईस्कूल में चित्रकला विषय की परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है, लिखित परीक्षा और प्रोजेक्ट वर्क। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रथम भाग में 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन या प्रोजेक्ट वर्क निर्धारित किया गया है। द्वितीय भाग में लिखित परीक्षा 70 अंकों की लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित होगा। पहला खंड (क) अनिवार्य है, जिसमें आलेखन कला एवं प्राविधिक कला के 20 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिसमें से कोई एक ही भाग करना होगा खंड (ख) तीन भागों में विभाजित होगा, जिसमें से एक ही करना होगा।बहुत ही रुचिकर विषय है चित्रकलाकाजल त्यागी ने बताया कि चित्रकला विषय अपने आप में रुचिकर विषय है। इस विषय में थोड़ी मेहनत, लगन और अध्यास की जरूरत रहती है। सभी विद्यार्थियों को सुझाव है कि अगर नियमित अभ्यास करते रहेंगे तो आपकी ड्राइंग स्किल में निश्चित रूप से सुधार आएगा और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।इन बातों का रखें ख्याल- आकृति को उसके रूप के अनुसार छोटा या बड़ा बनाएं।- प्रतिदिन स्केचिंग का अभ्यास करने के लिए समय निकालें।- परीक्षा हेतु अच्छी गुणवत्ता वाली कला सामग्री (शेडिंग पेंसिल, रंग, ब्रश) का प्रयोग करें।- विद्यार्थी स्वयं की मौलिकता एवं रचनात्मक दिखाने का प्रयास करें।- आलेखन हेतु मुख्य आकृति पशु, पक्षी एवं पुष्प का पूर्व में ही अभ्यास कर लें।
#PracticeSketching #UseGoodColors #BrushesAndPencils #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 18:52 IST
Meerut News: स्केचिंग का करें अभ्यास, अच्छे कलर, ब्रश और पेंसिल का करें प्रयोग #PracticeSketching #UseGoodColors #BrushesAndPencils #VaranasiLiveNews
