Meerut News: रटने की बजाय लिखकर करें अभ्यास, भरपूर नींद भी लें
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी के पेपर में अच्छे अंक पाने के लिए शिक्षक बबीता रस्तोगी ने दिए टिप्समिशन एग्जाममहत्वपूर्ण शब्दों को अंडर लाइन करके लिखें- डॉ. बबीता रस्तोगी ने दसवीं के छात्रों को दिए अंग्रेजी में उच्च अंक प्राप्त करने के टिप्समेरठ। बोर्ड परीक्षार्थी अंग्रेजी के पेपर की तैयारी को लेकर भी चिंचित रहते हैं। हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय के पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए केके इंटर कॉलेज की अंग्रेजी शिक्षिका डॉ. बबीता रस्तोगी परीक्षार्थियों को टिप्स दिए हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में 90 से अधिक अंक प्राप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस सही नियमित अभ्यास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सिलेबस को अच्छी तरह समझकर समय-सारिणी बनाकर तैयारी करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूरा सिलेबस नोट करें और उचित टाइम टेबल बनाएं ताकि हर टॉपिक कवर हो सके। छात्रों को सलाह दी कि उत्तर सिर्फ पढ़ने या याद करने के बजाय बार-बार लिखकर अभ्यास करें इससे बेहतर तैयार होगी। पुराने प्रश्न-पत्रों को नियमित रूप से हल करें और उनसे नोट्स बनाएं। कठिन स्पेलिंग का विशेष अभ्यास करें, क्योंकि छोटी-छोटी गलतियां भी मार्क्स काट लेती हैं। हर घंटे पढ़ाई के बाद खुद से सवाल पूछें, इससे याददाश्त मजबूत होती है। 6-8 घंटे की अच्छी नींद लेने की सलाह दी। कविता की आठ लाइनें अवश्य याद करेंबबीता रस्तोगी के अनुसार अंग्रेजी कविता की आठ लाइन याद करनी चाहिए। जितना जरूरी हो उतना ही उत्तर लिखें। कॉपी पर प्रश्न न लिखकर केवल उसका नंबर लिखकर उत्तर लिखना चाहिए। प्रोज और सप्लीमेंटरी पुस्तकों के हर अध्याय से कम से कम एक दीर्घउत्तरीय प्रश्न अवश्य तैयार करना चाहिए। सभी अध्यायों के नाम और उनके लेखक के नाम अवश्य याद करें। अनसोल्ड पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर याद करें। सभी मॉडल पेपर को लिखकर हल करें। नियमित अभ्यास से प्राप्त कर सकते हैं अच्छे अंक बहुविकल्पीय प्रश्नों का नियमित अभ्यास करके 20 अंक प्राप्त किए जा सकते है। परीक्षार्थियों के लेखन में स्पष्टता, सुसंगतता और तार्किक प्रवाह होना चाहिए। अनसीन पैसेज का नियमित अभ्यास करके सात अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। इंग्लिश ग्रामर के लिए सभी टेंस को अच्छे से याद करें और वर्ष की तीनों फॉर्म को भी याद करे। अध्यायों की रीडिंग तीन-तीन बार करनी चाहिए। समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपने पेपर को हल करें। किसी भी प्रश्न को छोड़ना नहीं है, सभी का उत्तर देना है।इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉलसीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की सहायता के लिए अमर उजाला ने हेल्पलाइन नंबर 7617566168 जारी किया है। परीक्षार्थी और उनके अभिभावक इस नंबर पर अपने प्रश्न लिखकर व्हाट्सएप कर सकते हैं। अमर उजाला द्वारा विषय विशेषज्ञों के माध्यम से इन प्रश्नों को हल कराया जाएगा।
#PracticeByWritingInsteadOfMemorizing #AndAlsoGetPlentyOfSleep. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:15 IST
Meerut News: रटने की बजाय लिखकर करें अभ्यास, भरपूर नींद भी लें #PracticeByWritingInsteadOfMemorizing #AndAlsoGetPlentyOfSleep. #VaranasiLiveNews
