RMPSU: नए रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने लिया चार्ज, सतत गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए कार्य करना होगी प्राथमिकता

राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) के नए रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने आज कैंपस पहुंचकर वीसी प्रोफेसर एनबी सिंह की उपस्थिति में चार्ज लिया। यहां से पहले वह कौशांबी में एडीएम न्यायिक रहे। नवागत रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने अमर उजाला डिजिटल से हुई बातचीत में कहा कि बच्चों को सतत गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। यूनिवर्सिटी का संचालन नियमानुसार अच्छी तरह से हो और उसका यूपी में नाम हो। उन्होंने बताया कि वह 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी हूं। पहले कौशांबी में बतौर प्रशासनिक अधिकारी काम किया। अब यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक कार्य करना है। यहां रजिस्ट्रार रहे वीके सिंह का तबादला देवरिया के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी पद पर हो गया है। 31 दिसंबर को उन्हें विदाई दी गई। महेश कुमार के जाने के बाद अब यूनिवर्सिटी को प्रबुद्ध सिंह के रूप में नियमित रजिस्ट्रार मिल गया है।

#CityStates #Aligarh #Hathras #Etah #Kasganj #UttarPradesh #PrabuddhSingh #RmpsuAligarh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #AligarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RMPSU: नए रजिस्ट्रार प्रबुद्ध सिंह ने लिया चार्ज, सतत गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए कार्य करना होगी प्राथमिकता #CityStates #Aligarh #Hathras #Etah #Kasganj #UttarPradesh #PrabuddhSingh #RmpsuAligarh #RajaMahendraPratapSinghUniversity #AligarhNews #VaranasiLiveNews