विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन टली; एक्सपर्ट्स से जानें कैसे 250 स्क्रीन पलट देंगी द राजा साब की ओपनिंग
विजय थलापति की फिल्म जन नायकन के अचानक पोस्टपोन होने के बाद साउथ इंडियन बॉक्स ऑफिस का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। जिस मुकाबले को पहले थलपति विजय और प्रभास के बीच सीधी टक्कर माना जा रहा था, वह अब एकतरफा होता दिख रहा है। ट्रेड और एग्जीबिटर्स का मानना है कि इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा सीधे द राजा साब को मिल रहा है और फिल्म की ओपनिंग को लेकर माहौल पहले से बिल्कुल अलग हो चुका है। अब पूरा फायदा एक ही फिल्म को मिल रहा है साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जन नायकन के हटते ही द राजा साब के लिए हालात पूरी तरह बदल गए हैं। पहले जहां दोनों फिल्मों के बीच बराबरी की टक्कर मानी जा रही थी, अब पूरा फायदा एक ही फिल्म को मिल रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि द राजा साब अब पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा बड़ी और मजबूत ओपनिंग की ओर बढ़ रही है। थिएटर लेवल पर साफ दिख रहा है कि तेलुगु राज्यों के साथ-साथ बेंगलुरु, तमिलनाडु और ओवरसीज मार्केट्स में भी एग्जीबिटर्स का भरोसा इस फिल्म पर बढ़ा है। 250 से ज्यादा अतिरिक्त स्क्रीन का सीधा असर ओपनिंग पर रमेश बाला ने आगे कहा, 'हर जगह स्क्रीन और शो बढ़ाए जा रहे हैं और ओपनिंग को लेकर कॉन्फिडेंस लगातार ऊपर जा रहा है। जमीनी स्तर पर स्थिति यह है कि जन नायकन के पोस्टपोन होते ही द राजा साब ने अलग-अलग बाजारों में करीब 250 अतिरिक्त स्क्रीन हासिल कर ली हैं। किसी भी बड़ी फिल्म के लिए इतना बड़ा स्क्रीन जंप शुरुआती कलेक्शन पर सीधा असर डालता है। ज्यादा स्क्रीन का मतलब ज्यादा शो और इसका सीधा फायदा यह है कि ऑडियंस को हर जगह द राजा साब ही देखने को मिल रही है। इसी वजह से ट्रेड ओपनिंग को लेकर काफी पॉजिटिव है।'
#SouthCinema #National #Prabhas #TheRajaSaab #JanaNayagan #ThalapathyVijay #ThalapathyVijayJanaNayagan #JanaNayaganPostponed #JanaNayaganReleasePostpone #TheRajaSaabReleaseDate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 09:24 IST
विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन टली; एक्सपर्ट्स से जानें कैसे 250 स्क्रीन पलट देंगी द राजा साब की ओपनिंग #SouthCinema #National #Prabhas #TheRajaSaab #JanaNayagan #ThalapathyVijay #ThalapathyVijayJanaNayagan #JanaNayaganPostponed #JanaNayaganReleasePostpone #TheRajaSaabReleaseDate #VaranasiLiveNews
