यमुनानगर में हादसा: कबाड़ी की दुकान के बाहर गैस वेल्डिंग के दौरान जोरदार धमाका, एक युवक की मौत व एक गंभीर
यमुनानगर मेंस्टोन क्रशर जोन से सटी बालेवाला देवधर मार्केट में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कबाड़ी की दुकान के बाहर गैस वेल्डिंग के दौरान जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में वेल्डिंग कर रहे कुटीपुर निवासी पंकज की उपचार के दौरान मौत हो गई औरमोंटी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं,पीजीआई रेफर कियागया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालेवाला देवधर स्टोन क्रशर जोन के समीप स्थित मार्केट में एक कबाड़ी की दुकान के सामने खुले में पड़े लोहे के कबाड़ के बीच पंकज और मोंटी गैस वेल्डिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान कबाड़ में पड़ा कोई विस्फोटक पदार्थ गैस वेल्डिंग की चिंगारी के संपर्क में आ गया, जिससे अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मौके पर जमीन में गहरा गड्ढा बन गया और आसपास के मकानों का प्लास्टर तक उतरकर गिर गया। धमाके की आवाज सुनते ही बल्लेवाला देवधर गांव सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह देर शाम अपने घर पर बैठे थे, तभी अचानक स्टोन क्रशर जोन की मार्केट की तरफ से तेज धमाके की आवाज आई। उन्होंने कहा कि धमाका इतना जोरदार था कि घरों की दीवारों से प्लास्टर झड़ गया। ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
#CityStates #YamunaNagar #Haryana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:54 IST
यमुनानगर में हादसा: कबाड़ी की दुकान के बाहर गैस वेल्डिंग के दौरान जोरदार धमाका, एक युवक की मौत व एक गंभीर #CityStates #YamunaNagar #Haryana #VaranasiLiveNews
