Kushinagar News: बिजली योजनाओं की हुई समीक्षा, क्षमतावृद्धि के लिए समय सीमा निर्धारित
पडरौना। कलेक्ट्रेट सभागार रविंद्र नगर में बृहस्पतिवार को सांसद, विधायक व जिलाधिकारी की उपस्थिति में बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बिजली निगम की योजनाओं की समीक्षा को लेकर मीटिंग की गई। इस दौरान गर्मी चरम पर पहुंचने से पहले संबंधित योजनाओं को पूरा करने पर जोर दिया गया। क्षमता वृद्धि का काम 30 अप्रैल से 15 मई के बीच पूर्ण करा लेने की समय सीमा निर्धारित की गई। मीटिंग में बिजली निगम की जो योजनाएं चल रही हैं उनकी समीक्षा की गई। इस दौरान बिजनेस प्लान, आडीएसएस, नगर विस्तार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। साथ ही गर्मी के चरम पर पहुंचने से पहले ही बिजली सप्लाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान 25 केवीए, 63 केवीए व 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों को जल्द लगाने की हिदायत दी गई। वहीं ट्रांसफार्मरों की क्षमतवृद्धि का काम 30 अप्रैल से 15 मई तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही ब्रेकडाउन हाेने पर तत्काल मरम्मत करने को कहा गया ताकि लोगों को गर्मी में परेशान न होना पड़े। इस अवसर पर सांसद विजय दुबे, विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, हाटा विधायक मोहन वर्मा, खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, कसया के विधायक प्रतिनिधि विनोद गिरी, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, एसई कुशीनगर प्रदीप वर्मा, विद्युत वितरण केंद्र पडरौना के एक्सईएन संजय सागर, एसडीओ शशिकांत गुप्ता, कसया एक्सईएन आरके सिंह, सेवरही एक्सईएन रमेश चंद गौतम, हाटा एक्सईएन दिग्विजय सिंह समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 00:23 IST
Kushinagar News: बिजली योजनाओं की हुई समीक्षा, क्षमतावृद्धि के लिए समय सीमा निर्धारित #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
