Panipat News: सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण पांच घंटे बिजली बंद
पानीपत। मॉडल टाउन में सड़क चौड़ीकरण को लेकर पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही लोगों के दिनचर्या के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ा। मॉडल टाउन में भाटिया कॉलोनी, सतकरतार कॉलोनी व असंध रोड के साथ लगते क्षेत्र की कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बंद रही। सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिजली निगम कर्मचारियों के द्वारा बिजली के खंभों की शिफ्टिंग के साथ ही बिजली के नए खंभों को भी लगाया जा रहा है। जिसके लिए अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कार्य को जल्द पूरा किया जा सके। बिजली निगम के शिकायत केंद्र में वीरवार को 512 शिकायतें पहुंची। कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। साथ ही मॉडल टाउन में नए ट्रांसफार्मर और बिजली खंभों को लगाया जा रहा है।मॉडल टाउन वासी लोकेश कुमार, विपिन त्यागी और राजीव मेहरा ने बताया कि बिजली निगम कर्मचारियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर बिजली खंभों की शिफ्टिंग की जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों को कई घंटों तक बिना बिजली के परेशानी हो रही है। उन्होंंने बताया कि उन्हें पेयजल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उनके दिनचर्या के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है।
#PowerCutForFiveHoursDueToRoadWideningWork #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:49 IST
Panipat News: सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण पांच घंटे बिजली बंद #PowerCutForFiveHoursDueToRoadWideningWork #VaranasiLiveNews
