Faridabad: एनआईए अधिकारी बनकर सात दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 48 लाख ठगे; एफआईआर दर्ज
एनआईए अधिकारी बनकर एक व्यक्ति को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले 11 जनवरी को साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में रविवार को साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि टीम जांच कर रही है। ठगी को लेकर पुलिस को ये शिकायत बल्लभगढ़ सेक्टर-8 के रहने वाले व्यक्ति ने दी है। ये पहले एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और साल 2014 में कंपनी बंद हो गई तो घर पर ही रहने लगे। आरोप है कि 8 दिसंबर को उनके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को हरियाणा प्रशासनिक विभाग चंडीगढ़ का अधिकारी बताकर कहा कि आपके आधार कार्ड पर एक सिम जारी हुई है। इस सिम का आतंकवादियों ने प्रयोग किया है। पकड़े गए एक आतंकवादी से पूछताछ में पता चला कि इस नंबर का प्रयोग कर 7-8 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की है और इस रकम का 10 प्रतिशत आपको कमिशन के तौर पर मिला है। आरोपी ने एक नंबर देकर कहा कि इस पर कॉल कर बात करो, ये आपके केस के जांच अधिकारी है। शिकायतकर्ता ने उस नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने खुद को एनआईए एटीएस का सीनियर अधिकारी बताया और बोला कि आतंकवादी गतिविधि में आपका नाम होने के चलते हमारी टीम आपको गिरफ्तार करने आ रही है। आरोपी ने शिकायतकर्ता के सारे बैंक खातों व एफडी के रुपयों की जानकारी मांगी। । 9 दिसंबर को दो अलग-अलग नंबर से आरोपियों ने कॉल कर आरबीआई बैंक, सुप्रीम कोर्ट का पत्र, संपत्ति जब्त, गिरफ्तारी वारंट के दस्तावेज भेजे और एफडी तुड़वाकर सारे रुपये बैंक खाते में इकट्ठा करने को कहा। आरोपियों ने दबाव बनाया कि जांच पूरी होने तक हमारे बैंक खातों में ये रुपये ट्रांसफर करो और जांच पूरी होने के बाद 15 दिन में रुपये वापस मिलेंगे। ऐसा न करने पर तुरंत गिरफ्तारी का डर दिखाया गया और संपत्ति कुर्क करने की बात कही। शिकायतकर्ता ने 11 दिसंबर को 40 लाख और 15 दिसंबर को 8 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिए। 15 दिन तक इंतजार करने के बाद आरोपियों से संपर्क का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी तो ठगी का अहसास हुआ। एप से 6 हजार का लोन लिया ब्लैकमेल कर वसूले 8.69 लाख फरीदाबाद। बल्लभगढ़ सेक्टर-3 के रहने वाले युवक को इंस्टाग्राम पर मिले एप लिंक से लोन लेना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने 6 हजार रुपये का लोन देकर युवक को ब्लैकमेल किया और न्यूड वीडियो व फोटो वायरल करने तक की धमकी दी। ठगों ने युवक से 6 हजार रुपये के लोन के बदले 8.69 लाख रुपये वसूल लिए। युवक ने दोस्त को इस बारे में बताया तो ठगी का पता चला और मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-3 के रहने वाले युवक ने बताया कि 7 अगस्त को इंस्टाग्राम पर लोन एप का लिंक देखा। युवक को रुपयों का जरूरत थी तो उसने लिंक खोलकर सभी डिटेल भर दी और उसके खाते में 6 हजार रुपये आ गए। कुछ दिन बाद उसके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आई और इसके बाद ब्लैकमेल करने का खेल शुरू हुआ।
#CityStates #Faridabad #FaridabadNews #FaridabadTodayNews #FaridabadNewsCrime #FaridabadPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 04:54 IST
Faridabad: एनआईए अधिकारी बनकर सात दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 48 लाख ठगे; एफआईआर दर्ज #CityStates #Faridabad #FaridabadNews #FaridabadTodayNews #FaridabadNewsCrime #FaridabadPolice #VaranasiLiveNews
