Meerut News: पूर्वा क्रिकेट टीम ने चार विकेट से मैच जीता

मेरठ। गढ़ रोड पर भटीपुरा स्थित हनी क्रिकेट मैदान में शनिवार को जीनियस इलेवन और पूर्वा क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। इसमें पूर्वा क्रिकेट टीम ने चार विकेट से मैच जीता। जीनियस इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। पूर्वा क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अख्तर ने 5 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्वा क्रिकेट टीम ने 24.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाए और चार विकेट से जीत प्राप्त की। इस मौके पर प्लेयर ऑफ द मैच अख्तर को चुना गया। कोच दीपक सिद्धू और हनी काजला ने विजेता और उप विजेता दोनों टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। संवाद

#PoorvaCricketTeamWonTheMatchByFourWickets #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पूर्वा क्रिकेट टीम ने चार विकेट से मैच जीता #PoorvaCricketTeamWonTheMatchByFourWickets #VaranasiLiveNews