Pongal 2026: पोंगल के मौके पर पहन सकती हैं ऐसी साड़ियां, लेटेस्ट कलेक्शन पर डालें एक नजर
Pongal 2026: दक्षिण भारत में पोंगल त्योहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। ये पर्व सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का उत्सव है, जो कि आमतौर पर हर साल 14 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है। वैसे तो इस चार दिवसीय पर्व की पूरे धूम दक्षिण भारत में में देखने को मिलती है लेकिन इसका उत्साह सबसे अधिक तमिलनाडु में देखने को मिलता है। पोंगल के मौके पर घरों मे तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं और घरों को सजाया जाता है। घर सजाने के साथ लोग अपने लिए नए-नए कपड़े भी खरीदते हैं। अगर आप अपने लिए नयी साड़ी लेने का प्लान कर रही हैं तो यहां उसके कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं क्योंकि महिलाएं इस त्योहार के लिए सबसे ज्यादा तैयार होती हैं। ऐसे में आप चाहें तो हमारे बताए विकल्पों को देखकर अपने लिए खरीदारी कर सकें। इससे आप पोंगल के त्योहार में सबसे प्यारी दिखेंगी।
#Fashion #National #Pongal2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 09:45 IST
Pongal 2026: पोंगल के मौके पर पहन सकती हैं ऐसी साड़ियां, लेटेस्ट कलेक्शन पर डालें एक नजर #Fashion #National #Pongal2026 #VaranasiLiveNews
