Pongal 2026 Fashion Tips: पोंगल के मौके पर खास होना चाहिए आपका लुक, ऐसे हों तैयार

How to Get the Perfect South Indian Traditional Look:पोंगल दक्षिण भारत का सबसे खास और रंगों से भरा त्योहार है, जिसका इंतजार लोग बेहद बेसब्री से करते हैं। इस दिन महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर खूब सजती और संवरती हैं। दक्षिण भारत का पहनावा अपने आप में ही काफी रॉयल होता है। ऐसे में कई बार गलत रंग का चुनाव, ओवर मेकअप या फिर हेयरस्टाइल की छोटी सी गलती आपकी सुंदरता को कम कर देती है। पोंगल पर सबसे प्यारी और आकर्षक दिखने के लिए जरूरी है कि आप अपने लुक को सही प्लानिंग के साथ तैयार करें। ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर ज्वेलरी, मेकअप और फुटवियर तक हर चीज में संतुलन होना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहती हैं कि पोंगल के दिन हर किसी की नजर आप पर ही टिक जाए, तो कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

#Fashion #National #FashionTips #Pongal2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 09:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pongal 2026 Fashion Tips: पोंगल के मौके पर खास होना चाहिए आपका लुक, ऐसे हों तैयार #Fashion #National #FashionTips #Pongal2026 #VaranasiLiveNews