Faridabad News: दो हॉट मिक्सचर प्लांट से बढ़ा प्रदूषण

हथीन। हथीन पहाड़ी बहीन रोड पर लगे हॉट मिक्सचर प्लांटों से आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण बढ़ गया है। रोड से गजरने वाले वाहन चालकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। बढ़ते प्रदूषण से गांव कौंडल,मानपुर,पहाड़ी एवं बहीन की बीस हजार से अधिक आबादी परेशान है। पहाड़ी गांव निवासी बलराम ने बताया कि सुबह सुबह जो युवक दौड़ लगाने का अभ्यास करते हैं। उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव निवासी सचिन एवं भोजेन्दर ने बताया कि मिक्सचर प्लांटों से काला काला धुंआ सारे वातावरण को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि सम्बन्धित मिक्सचर प्लांटों की जांच करके उचित कार्यवाही की जाए।

#PollutionRised #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pollution rised



Faridabad News: दो हॉट मिक्सचर प्लांट से बढ़ा प्रदूषण #PollutionRised #VaranasiLiveNews