Bareilly News: किला-कुतुबखाना में प्रदूषण, रामपुर बाग की हवा सबसे बेहतर

बरेली। बरेली कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. शालिनी सक्सेना व शोधार्थी रितिका दीक्षित ने दो साल तक शहर के अलग-अलग इलाकों की वायु गुणवत्ता पर अध्ययन किया। एटॉमिक एब्जॉर्प्शन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर (एएएस) के जरिये आंकड़ों का विश्लेषण किया। इसमें रामपुर बाग की वायु गुणवत्ता बेहतर मिली, जबकि कुतुबखाना व किला इलाकों में प्रदूषण अधिक मिला। डॉ. शालिनी ने बताया कि कुतुबखाना, राजेंद्रनगर, रामपुर बाग और किला क्षेत्रों से नमूने लेकन उनका विश्लेषण किया गया। कुतुबखाना और किला में यातायात व व्यावसायिक गतिविधियों के कारण प्रदूषण का स्तर अपेक्षाकृत अधिक पाया गया। राजेंद्रनगर के आवासीय क्षेत्र में प्रदूषण मध्यम तो रामपुर बाग में हरियाली की वजह से सबसे कम मिला। संवाद

#PollutionInQila-Qutubkhana #AirOfRampurBaghIsTheBest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: किला-कुतुबखाना में प्रदूषण, रामपुर बाग की हवा सबसे बेहतर #PollutionInQila-Qutubkhana #AirOfRampurBaghIsTheBest #VaranasiLiveNews