Agra News: पोलिंग बूथों पर गूंजे मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम
आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। 6 फरवरी तक सूची में नाम जुड़वाने और 27 फरवरी तक नोटिस का जवाब देने का मौका है। रविवार को सभी पोलिंग बूथों पर विशेष अभियान चला। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) ने मृतक, अनुपस्थित और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई। नौ विधान सभा क्षेत्र में 36 लाख मतदाता थे। एसआईआर के बाद 8.36 लाख मतदाताओं के नाम सूची से कट गए हैं। 3.25 लाख मतदाताओं का रिकार्ड 2003 की सूची से मेल नहीं खा रहा। जिनके नाम सूची से कटे हैं, उनमें तीन लाख अनुपस्थित और तीन लाख स्थानांतरित मतदाता हैं। एक लाख मतदाता डुप्लीकेट और एक लाख से अधिक मृतक हैं। बड़ी संख्या में इनमें ऐसे लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनके गणना फॉर्म जमा नहीं कर पाने के कारण नाम कट गए। ऐसे मतदाताओं के लिए 6 फरवरी तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जा रही हैं। ऐसे में फॉर्म 6 भरकर मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। रविवार को सुबह 10 बजे से बूथों पर बीएलओ पहुंच गए। शाम 5 बजे तक विशेष अभियान के तहत फॉर्म 6, 7 और 8 जमा हुए। एसआईआर के बूथों की संख्या 3,696 से बढ़कर 3,932 हो गई है। सभी बूथों पर बीएलओ ने भाग संख्या वार विलोपित मतदाताओं की सूची पढ़कर सुनाई। उन मतदाताओं के नाम पुकारे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद बंगारी ने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए मतदाताओं को 50 दिन का समय मिला है। 27 फरवरी तक जवाव में साक्ष्य प्रस्तुत किए जा सकते हैं। छह मार्च को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
#PollingBoothsEchoWithNamesOfDeceased #Absent #AndTransferredVoters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:43 IST
Agra News: पोलिंग बूथों पर गूंजे मृतक, अनुपस्थित, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम #PollingBoothsEchoWithNamesOfDeceased #Absent #AndTransferredVoters #VaranasiLiveNews
