Chandigarh News: आतिशी के बयान पर सियासत गरमाई, सीएम ने नकारे आरोप
अमर उजाला ब्यूरो/संवादचंडीगढ़/अमृतसर/पटियाला। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद पंजाब की सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा, शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल, कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बयान को सिख धर्म और समुदाय की भावनाओं पर हमला करार दिया। विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस गंभीर मसले पर चुप है। हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब और सिख विरोधी रही है। सीएम मान ने कहा कि आतिशी का बयान गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया और भाजपा को इसके लिए सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के श्री गुरु तेग बहादुर साहिब पर दिए कथित बयान को सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से आतिशी की सदस्यता रद्द करने और आप नेतृत्व से कार्रवाई की मांग की। वहीं, अमृतसर भाजपा ने रोष प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने माफी की मांग करते हुए कहा कि टिप्पणी से आप की गुरुओं के प्रति सोच उजागर होती है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पटियाला में पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष जयइंद्र कौर की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटियाला में विरोध प्रदर्शन किया।
#PoliticsHeatsUpOverAtishi'sStatement #CMDeniesTheAllegations. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 20:31 IST
Chandigarh News: आतिशी के बयान पर सियासत गरमाई, सीएम ने नकारे आरोप #PoliticsHeatsUpOverAtishi'sStatement #CMDeniesTheAllegations. #VaranasiLiveNews
