पानी के लिए धरना: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कुर्सी छोड़ी, अधिकारियों के सामने बैठे जमीन पर; जानें फिर क्या?
राजस्थान के बाड़मेर जिले में कड़ाके की सर्दी के बावजूद पेयजल संकट गहराता जा रहा है। शिव विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से बनी पानी की समस्या को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे और जलदाय विभाग कार्यालय में अधिकारियों के सामने धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार, विधायक भाटी जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता परशुराम वर्मा से पानी की समस्या को लेकर बातचीत करने पहुंचे थे। जब उन्हें समस्या के स्थायी समाधान को लेकर कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कुर्सी छोड़ दी और अधिकारी के सामने जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक पानी की समस्या का समाधान सुनिश्चित नहीं किया जाएगा, वे धरने से नहीं उठेंगे। ग्रामीणों ने रैली निकालकर बाजार बंद कराया दरअसल, बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र के हरसानी गांव में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। गांव के लोग पिछले दो दिनों से धरने पर बैठे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ग्रामीणों ने रैली निकालकर बाजार बंद कराया। ग्रामीणों की पीड़ा को लेकर विधायक रविंद्र सिंह भाटी दोपहर बाद बाड़मेर स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे और एईएन परशुराम वर्मा के कक्ष में धरने पर बैठ गए। ये भी पढ़ें-फंड पर विवाद: कांग्रेस ने भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का लगाया आरोप, सांसदों के फंड खर्च पर सियासी टकराव तेज विधायक ने कहा कि वे पिछले एक वर्ष से लगातार पानी की समस्या को लेकर विभाग को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पाइपलाइन नहीं बिछाई जा रही है और गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की आंखों में आंसू हैं और हालात बेहद गंभीर हैं। नहीं माने भाटी विधायक भाटी ने अधिकारियों से लिखित में यह आश्वासन देने की मांग की कि किन-किन स्थानों पर और कितने दिनों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि एक साल में भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो इसका जवाब जनता को कौन देगा। इस दौरान अधिकारी विधायक को बार-बार कुर्सी पर बैठने के लिए मनाते रहे, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक विधायक रविंद्र सिंह भाटी जलदाय विभाग कार्यालय में धरने पर बैठे हुए थे।
#CityStates #Barmer #Rajasthan #Rajastan #Shiv #RavindraBhati #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:50 IST
पानी के लिए धरना: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कुर्सी छोड़ी, अधिकारियों के सामने बैठे जमीन पर; जानें फिर क्या? #CityStates #Barmer #Rajasthan #Rajastan #Shiv #RavindraBhati #VaranasiLiveNews
