Panipat News: रिश्वत मांगने के आरोपी पुलिसकर्मी गैरहाजिर, होगी जांच
पानीपत। नशा तस्करी के आरोपियों के नाम मुकदमे से निकालने के लिए रिश्वत मांगने के आरोपी पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक गई है। तीनों आरोपी गैरहाजिर हो गए। एसपी ने के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। प्रकरण से जुड़ी फाइल की भी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मुकदमे में जो गिरफ्तारी होनी थी वह पहले ही हो चुकी थी। इसके बाद उन्होंने किस आधार पर नाम बढ़ाने और निकालने का खेल किया इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात पुलिसकर्मियों एएसआई सुनील, हवलदार चांद और सुरेंद्र के खिलाफ एसीबी की टीम ने प्राथमिकी दर्ज की थी। नूंह जिले के मुंठैता गांव के नियामत बताया था कि उनके जीजा अरसद गांव मालब जिला नूंह में रहते हैं। वे प्रॉपर्टी डीलर हैं। कुछ दिन पहले उनके जीजा के गांव भालब में एंटी नारकोटिक्स सेल से हवलदार चांद, सुरेंद्र और एएसआई सुनील सिविल कपड़ों में गए थे। उनके जीजा उस दिन किसी काम से बाहर गए थे। पुलिस वाले गांव भालब के सरपंच घर पर गए। उन्होंने सरंपच को बताया की गांव के अरशद व जमील उर्फ जम्मी का नाम किसी मुकदमे में आया है। पुलिसकर्मी जमील उर्फ जम्मी को बताया के नशीले पदार्थ सहित एक कैंटर समालखा में पकड़ा है। कैंटर की फर्जी आरसी बनाई गई है। उन्होंने अरसद के नाम कटवाना के लिए छह लाख रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद दो लाख रुपये देना तय किया। अरसद के अलावा जमील उर्फ जम्मी व आरिफ वासी साख जिला नूंह मेवात का भी नाम भी कटवाने की बात कही। उन्होंने प्रति व्यक्ति पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को एसीबी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पानीपत पहुंची थी। लेकिन वह फरार हो गए। आरोपियों के फरार होने के बाद उनकी गैरहाजिरी थाने की जीडी में दर्ज दी गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
#PolicemanAccusedOfDemandingBribeIsAbsent #InvestigationToBeConducted #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:48 IST
Panipat News: रिश्वत मांगने के आरोपी पुलिसकर्मी गैरहाजिर, होगी जांच #PolicemanAccusedOfDemandingBribeIsAbsent #InvestigationToBeConducted #VaranasiLiveNews
