UP Crime: चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे पुलिस सतर्क मित्र

UP Criem News: अवैध गतिविधियों जैसे पशु, शराब, हथियार तस्करी, पुलिस भ्रष्टाचार, अवैध स्पा की सूचना अब आप सीधे व्हाट्सएप बॉट के जरिये वाराणसी रेंज की पुलिस को दे सकते हैं। डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने पुलिस सतर्क मित्र व्हाट्सएप बॉट विकसित कराया है। वाराणसी रेंज के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के किसी भी क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि होती है तो उसकी सूचना बोट पर दें। इसका नाम पुलिस सतर्क मित्र रखा गया है। व्हाट्एसएप बॉट नंबर 7839860411 पर या मेसेज भेज सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन कर भी सूचना भेज सकते हैं। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह व्हाट्सएप बोट इस प्रकार विकसित किया गया है कि सूचना देने वाले नागरिक का मोबाइल नंबर या अन्य कोई भी जानकारी पुलिस के पास नहीं आएगी। सूचना देने वालों की गोपनीयता बनी रहेगी। साथ ही कोई भी नागरिक इस पर कोई एक शब्द लिखकर भी मेसेज करेगा या क्यूआर कोड स्कैन करेगा तो नंबर अपने आप उस व्यक्ति से पूरी सूचना प्राप्त कर लेगा। उदाहरण के तौर पर इस पर हैलो लिखकर भेजा जाता है तो पहले यह भाषा का विकल्प पूछेगा और उसके बाद जिस अवैध गतिविधि के विषय में सूचना देनी हो उसके विकल्प से संबंधित सभी सूचनाएं एक-एक कर ले लेगा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर में अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे पुलिस सतर्क मित्र #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews