Kangra News: बनगोटू के युवक की मौत का मामला, पुलिस खंगालेगी पैराग्लाइडिंग कनेक्शन

धर्मशाला। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बनगोटू क्षेत्र के एक युवक की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। हालांकि परिजनों ने शुरुआती बयानों में युवक की मौत का कारण पेड़ से गिरना बताया था, लेकिन क्षेत्र में चल रही अन्य चर्चाओं के बाद अब पुलिस ने इस मामले की गहन जांच का निर्णय लिया है।युवक की मौत को लेकर क्षेत्र में दो तरह की बातें सामने आ रही हैं। एक ओर परिजनों का कहना है कि युवक पेड़ से गिरकर घायल हुआ था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर यह चर्चा जोरों पर है कि यह हादसा पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ। चर्चा है कि युवक एक पैराग्लाइडर को टेक-ऑफ के समय धक्का दे रहा था, तभी हाथ में पहना कड़ा पैराग्लाइडर की रस्सियों में फंस गया और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।इस विरोधाभास को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि यद्यपि परिजनों ने युवक की मौत का कारण पेड़ से गिरना दर्ज करवाया है, लेकिन पुलिस सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चल रही चर्चाओं को नजरअंदाज नहीं कर रही है। पुलिस अब उन सभी तथ्यों की जांच करेगी जो पैराग्लाइडिंग हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं।

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बनगोटू के युवक की मौत का मामला, पुलिस खंगालेगी पैराग्लाइडिंग कनेक्शन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews