Dhamtari: रायपुर जा रहीं मितानिनों को पुलिस ने धमतरी में रोका, विरोध में सड़क पर बैठीं महिलाएं, किया चक्का जाम

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रायपुर जा रहीं कांकेर, बालोद सहित अन्य जिले की मितानिन बहनों को धमतरी पुलिस ने जिले में रोका दिया। जिससे नाराज मितानिनों ने रायपुर-भखारा-धमतरी मार्ग में ग्राम सेमरा के पास चक्का जाम कर दिया और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की गई। सभी मितानिने राजधानी रायपुर के तुता धरना स्थल जा रही थीं। वहीं मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा है और मितानिनों को सड़क से हटने के लिए समझाया। चक्का जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थीं। मितानिनों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, 50 प्रतिशत मानदेय और एनजीओ के तहत काम नहीं करने की मांग शामिल है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में मितानिन प्रदर्शन करने रायपुर जा रही थीं। मितानिनों का कहना है कि राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उनका नियमितीकरण करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया है। बताया कि कई बार शासन को आवेदन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करा चुके हैं, इसके बाद भी शासन द्वारा उनकी मांगों को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है।

#CityStates #Dhamtari #MitaninProtest #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dhamtari: रायपुर जा रहीं मितानिनों को पुलिस ने धमतरी में रोका, विरोध में सड़क पर बैठीं महिलाएं, किया चक्का जाम #CityStates #Dhamtari #MitaninProtest #VaranasiLiveNews