UP: 150 कैमरों के फुटेज... छह जिले और 50 जगह, प्रेमिका का कत्ल कर जलाने वाले दो 'कातिलों' कैसे मारा? खुद बताया
कन्नौज में महिला के जले शव की शिनाख्त कराकर हत्यारोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी समेत पांच टीमों को लगाया था। टीमों ने नवीगंज टोल प्लाजा से पश्चिमी बाईपास और निगोह रोड से विशुनगढ़ तक। पड़ने वाले गांवों के 150 स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। साथ ही छह जिलों के 50 स्थानों पर दबिश दी। तब जाकर हत्यारोपियों तक पहुंचे। पुलिस की टीमों ने कानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, रसूलाबाद आदि सीमावर्ती जिले में जले हुए महिला के शव की शिनाख्त में पंपलेट बंटवाने के साथ ही हत्यारोपियों का सुराग लगाने के लिए दस्तक दी। पुलिस का मानना था निगोह मोड़ पर शव किसी रास्ते से ही लाया गया हो। ऐसे में पुलिस ने दोबारा से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में आने के बाद कुछ ही घंटों में वापस लौटने पर एककार पुलिस की नजरों में आ गई और तलाश शुरू कर दी।
#CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 15:10 IST
UP: 150 कैमरों के फुटेज... छह जिले और 50 जगह, प्रेमिका का कत्ल कर जलाने वाले दो 'कातिलों' कैसे मारा? खुद बताया #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujMurder #VaranasiLiveNews
