UP: जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट

आगरा के बोदला के चर्चित जमीन कांड में एक बार फिर पुलिस फंस गई है। प्रकरण की जांच में सीआईडी (अपराध शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग) ने चार नए मुकदमे लिखाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही बिल्डर कमल चौधरी सहित नौ लोगों को क्लीनचिट दे दी है। मुकदमे में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह और सरदार टहल सिंह फंसेेंगे। डीआईजी सीआईडी अखिलेश कुमार निम ने सीआईडी की विवेचना की अंतिम प्रगति आख्या से संबंधित पत्र विशेष सचिव गृह (पुलिस) को भेजा है। इसकी एक प्रति कमिश्नरेट आगरा को भेजी गई है। विवेचना की अंतिम प्रगति आख्या पर मुहर शासन से लगनी है। सीआईडी ने माना है कि उमा देवी पुलिस की जांच में फर्जी साबित हुईं। उन्होंने जमीन पर कब्जे का केस दर्ज कराया था। ये भी पढ़ें -Agra News:बंगारा में जातीय तनाव, फायरिंग से फैली दहशत; गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात

#CityStates #Agra #UttarPradesh #BodlaLandScandal #CbcidInvestigation #InnocentFamily #Jail #AgraNews #बोदलाजमीनकांड #सीबीसीआईडीजांच #बेगुनाहपरिवार #जेल #आगरान्यूज #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जिस बेशकीमती जमीन के लिए पुलिस ने बेगुनाह परिवार को भेजा था जेल, उसमें बिल्डर समेत नौ को क्लीनचिट #CityStates #Agra #UttarPradesh #BodlaLandScandal #CbcidInvestigation #InnocentFamily #Jail #AgraNews #बोदलाजमीनकांड #सीबीसीआईडीजांच #बेगुनाहपरिवार #जेल #आगरान्यूज #VaranasiLiveNews