धर्मांतरण मामला: शाहजहांपुर में आरोपियों की निकलवाई सीडीआर, फंडिंग का पता लगाने को मांगी बैंक अकाउंट डिटेल

शाहजहांपुर के रोजा की कैलाशनगर कॉलोनी स्थित मकान में धर्मांतरण के आरोप में दंपती समेत पांच लोगों पर दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की सीडीआर निकलवाई है। फंडिंग का पता लगाने के लिए बैंक अकाउंट डिटेल मांगी गई है। साथ ही वीडियो के आधार पर सभा में शामिल होने वालों की पहचान की जा रही है। रविवार की शाम विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अशनील सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चंगाई सभा में पहुंचकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए विरोध जताया था। इसके बाद रोजा थाने पहुंच प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि रविवार दोपहर करीब एक बजे मोहम्मदी रोड पर रोजा की कैलाशनगर कॉलोनी में भीड़ देख वहां पहुंचे। कॉलोनी में रामादेवी के मकान में करीब 200 लोग हिंदू धर्म के देवताओं का अपमान कर रहे थे। विरोध करने पर ऐंजल, विवेक, विपिन, मोनू व रामादेवी ने गालियां दीं और मारपीट पर आमादा हो गए। जान से मारने की धमकी देने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही करीब 150 महिलाएं चलीं गईं। प्रार्थना सभा में मिले रमेश व लखन ने उन्हें बताया था कि उन्हें धर्म बदलने पर रुपये देने व विवाह करवाने की बात कही गई थी। पुलिस ने मौके से आरोपी विवेक, उनकी पत्नी ऐंजल, विपिन, मोनू को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। सोमवार को इंस्पेक्टर राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ कॉलोनी पहुंचे और आसपास के लोगों से प्रार्थना सभा के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि कॉलोनी में यह सभा काफी समय से चल रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी कोई संदिग्ध नहीं मिला है।

#CityStates #Shahjahanpur #ReligiousConversion #BankAccount #Funding #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 17:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धर्मांतरण मामला: शाहजहांपुर में आरोपियों की निकलवाई सीडीआर, फंडिंग का पता लगाने को मांगी बैंक अकाउंट डिटेल #CityStates #Shahjahanpur #ReligiousConversion #BankAccount #Funding #VaranasiLiveNews