UP Crime: हवाला कारोबारी प्रतीक गुजराती के करीबियों को तलाश रही पुलिस, संपत्तियों की जांच शुरू; जानें मामला
Cough Syrup Case: कोडीनयुक्त कफ सिरप की बांग्लादेश में तस्करी और हवाला से नकदी का प्रवाह वाराणसी समेत पूर्वांचल में करने के आरोपी सप्तसागर मंडी के प्रतीक गुजराती के बारे में कमिश्नरेट पुलिस जानकारियां जुटा रही है। प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को खंगाला जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ ने भी हवाला कारोबारी प्रतीक गुजराती के बारे में जानकारियां जुटाई हैं। कफ सिरप के मास्टरमाइंड 75 हजार इनामी शुभम जायसवाल के करीबी प्रतीक ने सराफा और साड़ी कारोबारियों के संपर्क में आकर बड़े पैमाने पर हवाला कारोबार किया है। छह करोड़ हवाला से खपाने की पुष्टि हुई है। पीडी फार्मा के प्रोपराइटर महमूरगंज निवासी लोकेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के दौरान सामने आया कि प्रतीक ने हवाला से छह करोड़ खपाए। सारनाथ पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि बांग्लादेश कफ सिरप की खेप भेजी जाती थी और गोल्ड के रूप में वाराणसी आती थी। रोहनिया और सारनाथ समेत कोतवाली पुलिस को भी प्रतीक गुजराती की तलाश है।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 23:55 IST
UP Crime: हवाला कारोबारी प्रतीक गुजराती के करीबियों को तलाश रही पुलिस, संपत्तियों की जांच शुरू; जानें मामला #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
